मंडफिया। मंडफिया थाना क्षेत्र के टांडीखेड़ा गांव मे गत दिनों हुई एक मासूम बालक की हत्या का आज 20 दिन बाद भी खुलासा नहीं होने पर मंडफिया (सांवलिया जी) क्षेत्र के आसपास गांवों के लोगों के द्वारा मंडफिया का बाजार बंद करा कर थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। जानकारी के अनुसार टांडी खेड़ा निवासी पुष्कर गुर्जर 9 वर्ष पुत्र कालू लाल गुर्जर का 18 नवंबर को घर से गायब होने के बाद 22 नवंबर को गांव के स्कूल के पास ही उसकी लाश मिली थी। बदमाशों द्वारा बालक की हत्या कर गले में फंदा डालकर आत्महत्या का रूप दिया गया। इसके बाद आज क्षेत्र के आसपास के गांवों के सैकड़ो लोगों के द्वारा मंडफिया बाजार बंद करवा कर पुलिस थाने पर हत्या का खुलासा नहीं होने पर थाने का घेराव किया। मंडफिया कस्बे के दुकानदारों ने भी बालक पुष्कर गुर्जर को न्याय दिलाने हेतु अपनी दुकानें स्वैच्छिक बंद रखी। वही मृतक के परिजनों का आरोप है कि हमारी शंका के आधार पर पुलिस को हत्यारों के बारे में बता दिया गया, लेकिन एक सेवानिवृत्त थाना अधिकारी के द्वारा इस जांच को प्रभावित किया जा रहा है। इसकी शिकायत भी मृतक के परिजनों ने एवं समाज जनों एवं ग्रामीणों ने भदेसर डिप्टी को की गई। समाज के सुरेश चंद्र भड़ाना ने बताया कि इसके पहले समाज जनों ने पुलिस प्रशासन को तीन दिन में बालक की हत्या का खुलासा करने का अनुरोध किया था, लेकिन पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा नहीं करने पर आज गुरुवार को पूरे भदेसर क्षेत्र के गांवों के लोगों ने मंडफिया पहुंच कर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। इधर पुलिस का कहना है कि इस मामले की हर पहलुओं पर बारीकी से अनुसंधान कर जल्द ही मामले का खुलासा कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। धरने एवं प्रदर्शन के दौरान भदेसर डिप्टी सहित आसपास के थाना क्षेत्र के भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा
पुरानी हत्या का भी उठा मामला- कुछ वर्षों पूर्व मंडफिया के गुर्जर समाज के एक बुजुर्ग हीरालाल गुर्जर जोकि रात्रि को अपने खेत पर सोया हुआ था। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने लठ्ठ मारकर बुजुर्ग की हत्या कर दी थी। इस हत्या के मामले का भी आज दिन तक खुलासा नहीं होने पर भी ग्रामीण आक्रोशित होकर इसका भी खुलासा करने की मांग की है।
2023-12-15