उदयपुर, 11 अक्टूबर(ब्यूरो): यहां जिला पुलिस ने बुधवार को हथियारों की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता पाई है। तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे आठ पिस्टल और 60 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा उनसे चार खाली मैग्जीन भी मिली हैं। तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने प्रेस वार्ता में हथियार तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर मावली की उप अधीक्षक कैलाश कुंवर तथा थानाधिकारी रतन सिंह की नेतृत्व में तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने राजसमंद के प्रकाश सुथार को हिरासत में लिया। जिसके जरिए पुलिस अन्य दो तस्कर नितिन शर्मा और विजय गुर्जर तक पहुंची। जिनसे पुलिस ने 8 पिस्टल, 4 खाली मैगजीन और 60 जिंदा कारतूस बरामद किए।
बिहार से लाते थे पिस्टल
पुलिस अधीक्षक ने बतायाकि आरोपियों ने पिस्टल बिहार से लाना कबूल किया है। वह आरोपी पिस्टल के माध्यम से लोगों के बीच अपना वर्चस्व बनाना चाहते थे। पुलिस तीनों आरोपियों से पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से एक दर्जन मामले विचाराधीन हैं।
2023-10-11