गिरफ्तारी के भय से घटना के लगातार बदल रहा था ठिकाने
शाहपुरा, : पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण राजीव पचार द्वारा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वांछित ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये एएसपी (मुख्यालय) हरिप्रसाद, डीएसपी शाहपुरा उमेश कुमार निठारवाल सुपरविजन एवं थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही करते हुये 12 साल से फरार डकैती के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि 29 जून 2011 को ट्रक चालक राकेश पुत्र रामेश्वर मीणा निवासी खेड़ा थाना हिण्डोली (बूंदी) ने शाहपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया था कि वह डाबी (बूंदी) से ट्रक में पत्थर भरकर पलवल हरियाणा खाली करने के बाद 25 जून 2011 को पत्थर खाली करके रवाना हुआ और गाडी को बहरोड़ में दूसरे चालक को देने के बाद में सो गया उसके बाद 26 जून रात्रि 2.30 बजे शाहपुरा पहुॅचे जहॉ महालक्ष्मी सिनेमा के सामने ट्रक को खड़ा कर चालक सुरेश मीणा खलासी नीमराज के साथ गडवाल के आफिस की में किसी काम से चला गया में उसके जाने के बाद में फिर से सो गया। मेरे सोने के करीब 10-15 मिनट बाद गाडी में अनेक आदमी चढे़ और उन्होंने मेरे मुंह पर कपड़ा डाल दिया तथा गाडी स्टार्ट करके मेरे गले पर छुरा लगाकर कहॉ कि आवाज की तो जान से मार देंगे और गाडी को घुमाकर दिल्ली की तरफ ले जाने के बाद मेरे हाथ-पांव व आँखो पर कपड़ा बांधने के बाद बहरोड़ से चार पांच किलोमीटर पहले खेत में पटक कर फरार हो गये।
12 साल बाद आया पुलिस की गिरफ्त में
थानाधिकारी ने बताया कि चालक की रिपोर्ट के बाद गठित पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये वरदात में शामिल अन्य आरोपीयों को तो पूर्व में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली थी लेकिन घटना के बाद से ही फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी आरोपी जुबेर पुत्र बहीद जाति मेव मुसलमान 34 वर्ष निवासी खिलूखा थाना हथिन, पलवल को टीम ने घटना के 12 साल बाद गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल कर ली।
एसपी पचार ने थपथपाई पीठ
वारदात के 12 साल बाद डकैती के फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने पर एसपी जयपुर ग्रामीण राजीव पचार ने टीम में शामिल थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, एसआई देशराज सिंह, कांस्टेबल सीताराम व सूरजमल की पीठ थपथपाते हुये हौसला अफजाई के लिये नकद पुरस्कार व प्रसंशा पत्र दिये जाने की घोषणा की।