पुलिस ने चोरी हुई पिकअप को एक ही दिन में बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीआई सुभाष बिजारणियां ने बताया कि गत दिवस बुधवार को रतनगढ निवासी सीताराम सुथार ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि रीको औद्योगिक क्षेत्र में उसकी हैंडीक्राफ्ट की फैक्ट्री है। बुधवार को उसकी फेक्ट्री में काम करने वाले मजदूर ने उसकी पिकअप गाड़ी चोरी करली, जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच सब इंस्पेक्टर पप्पूराम के सुपुर्द की। सब इंस्पेक्टर ने त्वरित
कारवाई करते हुए संगम चौराहा के पास से चोरी हुई पिकअप को बरामद कर लिया तथा आरोपी लालनाथ पुत्र रेखनाथ निवासी सजनवासी तहसील नोखा को गिरफ्तार कर लिया।
2023-10-19