– धमकी भरा मैसेज : रुपए नहीं दिए तो कोई नहीं बचाएगा
जयपुर, 16 अक्टूबर (ब्यूरो) : राजधानी में जिप्सम कारोबारी को गोल्डी बराड़ के नाम पर धमकी देकर 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में विद्याधर नगर सेक्टर-2 निवासी विशाल गुप्ता (42) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि 9 अक्टूबर को व्यापारी के मोबाइल पर एक इंटरनेट कॉल आया था, जिसमें कॉल करने वाले ने पहले पीडि़त से साधारण बात की और फिर खुद को गोल्डी बराड़ गैंग का बताते हुए धमकी दी। उसने कहा, दो करोड़ रुपए की व्यवस्था कर। यह सुनकर पीडि़त ने कॉल काट दिया। उसके बाद आरोपी ने दोबारा फोन किया और बोला-कॉल मत काटना, अभी वीडियो कॉल पर गोल्डी बराड़ से बात करवाता हूं। घबराए हुए व्यापारी ने फिर फोन काट दिया।
घबराहट में व्यापारी ने दो दिन तक व्हाटसऐप भी नहीं देखा। 12 अक्टूबर को उसने फोन देखा तो इंटरनेशनल कॉल के साथ धमकी भरे मैसेज मिले। मैसेज लिखा था कि ऐसे काम नहीं चलेगा। बात करेगा तो बच जाएगा, तुझ से 5 करोड़ चाहिएं। रुपए नहीं दिए तो गोल्डी बराड़ से कोई नहीं बचाएगा। मर्जी है, जिसके पास चला जा। इन्हें देखकर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस इंटरनेशनल नंबर की जांच में जुट गई है।
इंटरनेशनल कॉल पर धमकी भरे मैसेज
पुलिस ने बताया कि व्यापारी रायसिंह नगर गंगानगर का रहने वाला है। मुंबई में उसका पीओपी-जिप्सम का कारोबार है। नौ अक्टूबर की शाम को 4 बजे मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
2023-10-17