जमवारामगढ़-नाकाबंदी के दौरान कार की डिक्की से बरामद किए 13.50 लाख रुपए

Share:-


राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग की तरफ से लगाई गई आदर्श आचार सहिंता की पालना करवाने के लिए पुलिस सजगता से कार्य कर रही है। किसी भी प्रकार से क्षेत्र में मतदान प्रभावित न हो इसको लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए विभिन्न मार्गों पर मादक पदार्थों तथा हथियारों को लाने ले जाने के साथ-साथ विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। आंधी थाना पुलिस ने बुधवार देर रात बड़ी कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान 13.50 लाख रुपए की नकदी बरामद की है।
आंधी थाना प्रभारी हरदयाल मीणा ने बताया की बुधवार रात को पुलिस दौसा- मनोहरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान रामजीपुरा से फूटोलाव मोड की तरफ एक कार तेज गति से आ रही थी। पुलिस ने जब कार को रुकवाकर चैक किया तो पुलिस को कार की डिक्की में 13.50 लाख रुपए की नकदी मिली। नगदी के बारे में कार चालक निर्मल कुमार मीणा पुत्र जगदीश प्रसाद मीणा उम्र 30 साल निवासी रामनगर थाना आंधी से इतनी बडी नकदी के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया इस पर पुलिस ने नकदी को जब्त कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *