जयपुर जिले के चौमूं थाना इलाके में स्थित बिहारीपुरा रेलवे फाटक के पास बुधवार देर रात अज्ञात लोगों ने एक कार और बाइक में आग लगा दी। कार और बाइक में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से कार और बाइक जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई। सूचना पर पहुंची चौमूं थाना पुलिस ने भी घटनास्थल का मौका-मुआयना किया।अग्निशमन अधिकारी जय जांगिड़ ने बताया कि बिहारीपुरा रेलवे फाटक के पास कार और बाइक में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मचारी पहुंचे और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से कार और बाइक जलकर खाक हो गई। कार मालिक ने पूछताछ में आपसी रंजिश के चलते दो लोगों पर कार में आग लगाने का आरोप लगाया है।थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम से बिहारीपुरा फाटक के पास कार में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।कार मालिक राधेश्याम ओझा पुत्र मिट्ठू लाल ओझा निवासी मध्य प्रदेश और हाल निवासी बिहारीपुरा फाटक के पास ने बताया कि मैं करीब 10 साल से चौमूं में किराए के मकान में रहता हूं। मेरे साथ काम करने वाले दो मजदूरों ने आपसी रंजिश को लेकर कार में आग लगा दी। जिससे कार और बाइक जलकर खाक हो गई। प्रथम दृष्टिया जांच में दोनों पक्षों के बीच आपसी लेनदेन की बात भी सामने आई है।
2023-12-21