25 लाख रूपये की शराब बरामद, अवैध रूप से कर रखा था स्टाक, दो लोग गिरफ्तार

Share:-

बूंदी। विधानसभा चुनावो मे आचार संहिता की पालना मे सक्रिय पुलिस व एफ एस टी टीमों ने बूंदी के रामगंज बालाजी मे एक होटल के पास से अवैध रूप से 154 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब का स्टाक जब्त कर दो लोगो को शराब बेचते गिरफ्तार किया है।जब्त शराब की कीमत 25 लाख रूपये बताई जा रही है।शराब ठेकेदार द्वारा तय दुकान से खुफिया रास्ता बनाकर अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी।

आचार संहिता की पालना को लेकर पुलिस की टीमों की सक्रियता अवैध कारोबार से जुडे लोगो पर भारी पड रही है।बूंदी की सदर थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब का स्टाक करने ओर तय कीमत से अधिक रेट पर शराब बेचने का मामला पकडा है।वही दो लोगो को शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है।सदर थाना पुलिस को मंगलवार को सुचना मिली थी कि रामगंज बालाजी कंचन होटल के पीछे स्थित शऱाब के ठेके के ठेकेदार द्वारा तयशुदा दुकान के पास एक कमरा बनाकर दुसरी दुकान तक एक खुफिया रास्ता बनाकर शराब का अवैध रूप से स्टाक कर रखा है।वही कूछ लोग तयशुदा रेट से अधिक रेट पर शराब बेच रहे है। इस पर सदर थाने के एएसआई ज्ञानेन्द्र सिंह व एफ.एस.टी. की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 154 पेटी अवैध शराब बरामद की है।जिसकी कीमत करीब 25 लाख रूपये की बताई जा रही है।इसमे अलग-अलग ब्रांड की देशी व अंग्रेजी शराब शामिल है।इस दौरान शराब बिक्री के 4900रूपये जप्त किये है।इस दौरान शराब बेचते हुए उपेन्द्र पुत्र मुरली निवासी गोविन्दपुर बावङी व दयाराम पुत्र ललाराम,निवासी देवली, जिला टोंक को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *