बूंदी शहर के ब्रह्मपुरी के पास आज दोपहर को एक युवक पर अचानक दो बदमाशो ने हमला कर कर उसे जान से मारने का प्रयास किया, पहले युवक पर चाकू से हमला किया और उसके बाद देसी कट्टे से गोली दाग दी हालांकि युवक के पैर में गोली लगी चाकू से भी हमला पैर में ही किया गया, अचानक हुई वारदात से आसपास हड़कंप मच गया और घायल को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटा रैफर कर दिया गया, सूचना के बाद डीएसपी नरेंद्र पारीक कोतवाल पवन मीणा अस्पताल पहुंचे और घायल व हमलावरों के बारे में जानकारी ली।
कोतवाल पवन मीणा ने बताया की रईस पुत्र शहाबुद्दीन ने रिपोर्ट दी है कि उसे पर आज सुहेल पंटर कालू लुक्का ने हमला किया है और जान से मारने का प्रयास किया इन दोनों ने चाकू और देसी कट्टे से वार किया जिससे उसके जांघ में गोली लगी है और कहीं जगह चाकू के घाव है पुलिस ने बताया की रिपोर्ट के अनुसार उनकी पुरानी रंजीश चली आ रही थी जिसके तहत किसी ने सुपारी देकर इस पर हमला करवाया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश कर रही है।
फोटो कैप्शन ,जिला अस्पताल में घायल रईस का उपचार करते चिकित्सक।