अलवर, 21 नवंबर : अलवर शहर में सोमवार रात आप पार्टी प्रवक्ता की गाड़ी पर हमले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज हुई है।
कोतवाली थाना प्रभारी नरेश शर्मा के अनुसार सोमवार देर रात आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी प्रवक्ता शरद मिश्रा एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर परिवार के साथ कार से लौट रहे थे। शहर के परशुराम सर्किल पर अचानक प्रताप स्कूल से आगे एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात लोगों ने डंडे से कार में फ्रं ट शीशे पर वार कर गाली दी और मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना तुरन्त कोतवाल नरेश शर्मा को दी और कोतवाली थाने पर शिकायत दी गई है। उन्होंने बताया कि अलवर शहर के बीचोंबीच जिस तरह घटना हो रही है,उससे अलवर की कानून व्यवस्था पर संवालिया निशान खड़े हो रहे हैं और अलवर अब अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है।
2023-11-21