डीग। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुम्हेर से पूछरी आ रहे डीग नगर परिषद के आयुक्त की गाड़ी और रोडवेज बस के बीच हुई टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। नगर परिषद आयुक्त नरसी लाल मीणा की हालत गंभीर होने के चलते उनको हायर सेंटर भरतपुर रेफर कर दिया। घायल मौजीराम (32), धर्मेंद्र (34), प्रवीण कुमार (32), लोकेश कुमार (32) इन सभी को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है। वहीं नगर परिषद डीग के आयुक्त नरसी लाल मीणा के कंधे में चोट लगने की वजह से उन्हे रेफर कर दिया गया। जहां उनका उपचार किया गया।
2023-12-19