जैसलमेर जिले के सबसे बड़े जिला अस्पताल जवाहिर हॉस्पिटल के पालना गृह में मंगलवार अल सुबह 3 बजे एक अज्ञात व्यक्ति एक नवजात शिशु को छोड़ कर चला गया,, , सुबह 3 बजे बजी पालना गृह की बेल बजने पर ड्यूटी स्टाफ मोके पर पहुँचा तथा शिशु गृह में लाकर भर्ती किया
पालना गृह में मिला नवजात बेबी बॉय स्वस्थ्य और डॉक्टरों की देखरेख में है जानकारी के अनुसार शिशु गृह की सामाजिक कार्यकर्ता शिल्पा, प्रियका और 2 अन्य केयर सेंटर पहुंची , नवजात बच्चा स्वस्थ और 2.5 किलो का,बताया गया है
नवजात बच्चे को अब बाल कल्याण समिति संरक्षण में लेने जा रही है ,गौरतलब है पालना गृह में हर बार मिलती हैं बच्चियां लेकिन इस बार मिला हैं एक स्वस्थ बच्चा।
जवाहर चिकित्सालय का पालना गृह, बीमार नजर आता हैं पालना गृह और गंदगी के आलम से अटा नजर आता हैं, टूटे फूटे दरवाजे और खिड़कियां होने से सर्दी से नही होता बचाव, जिसके कारण सर्दी के मौसम में पलना गृह में मिलने वाले बच्चे के साथ अनहोनी घटना घटित हो सकती है
, इस संबंध में जब इंचार्ज डॉक्टर प्रहलाद ने बताया कि घंटी बजने पर पालन ग्रह में पता चला कि कोई नवजात मिला है उसे चिकित्सा कर्मियों एव सामाजिक कार्यकर्ता की देखरेख में रखा है, नवजात शिशु की हालत स्वस्थ है