बीकानेर, 19 दिसंबर : बीकानेर शहर के सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक व्यापारी की आंखों में मिर्ची डाल उसके हाथ से बैग लूटने की वारदात सामने आई है। दरअसल यह मामला सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में रामपुरिया की हवेली क्षेत्र का है, जहां लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है। इसकी जानकारी मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मंगलवार को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीडि़त व्यापारी विजय कुमार है, जिसकी फड़बाजार में घी की दुकान बताई जा रही है। विजय कुमार सवेरे अपनी मोटर साइकिल पर दुकान की ओर जा रहा था। इसी दरम्यान दूसरी मोटर साइकिल पर सवार होकर आए लुटेरों ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका। जिससे वह नीचे गिर गया। लुटेरों ने उसके हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया, किंतु व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए उनको अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया। शोरशराबा होने पर लुटेरे अपनी मोटर साइकिल व मोबाइल फेंक कर भाग गए। उधर मौके पर पहुंची पुलिस बाइक व मोबाइल के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुट गई है।
2023-12-19