एक समुदाय विशेष के युवक ने शिकायत करने पर किया पिता को घायल
बांदीकुई19 दिसंबर फर्जी तरीके से अपनी पहचान छिपाते हुए बालिका को आईएसडी कॉल कर परेशान करने वाले युवक की शिकायत करना परिवार के लोगों को महंगा पड़ गया। आरोपी युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शिकायत करने आए पिता व पुत्र पर लोहे के पंच से हमला कर दिया। जिससे वे दोनो पिता-पुत्र घायल हो गए। पीडित ने बांदीकुई थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा इस मामले मे आरोपी को गिरफतार नही कर पाने से लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को इस मामले मे सर्व समाज एवं ब्राह्मण समाज के लोगो ने उपजिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोपनी को शीघ्र गिरफतार करने की मांग की । साथ ही तीन दिन मे आरोपी को गिरफतार नही करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। उधर इस मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर बसवा मे भी राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के पदाधिकारियों ने बसवा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि बांदीकुई शहर में माहौल बिगाडऩे की लगातार कोशिश की जा रही है। अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं है। गत दिनों एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा बार-बार फर्जी कॉल कर बच्ची को परेशान किया गया। बच्ची के पिता और भाई जब इस मामले की शिकायत करने युवक के घर पहुंचे तो पिता और भाई के साथ मारपीट की गई। इस मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफतारी नही होने से लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि शहर के बसवा रोड निवासी राकेश लाटा ने बांदीकुई थाने मे मामला दर्ज करवाया है कि लंबे समय से सलमान मंसूरी निवासी हाई स्कूल के पास हॉल निवासी आशापुरा इंटरनेट की मदद से किसी एप के द्वारा खुद का मोबाइल नंबर छिपाकर आईएसडी कॉल बनाकर फर्जी तरीके से काल कर परिवार के लोगों को परेशान करता था। उन्होंने बताया कि बिना नंबर वाले आईएसडी कॉल को रिसीव करना बंद करने पर सलमान ने दूसरे नंबरों से फर्जी कॉल करना शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर आरोपी सलमान के पिता से शिकायत की। उन्होंने अपने बेटे को समझाने की बात कही। रिपोर्ट में बताया कि 15 दिसंबर की दोपहर मे सलमान ने फिर से अपनी इंस्टाग्राम आईडी से पीडित के रिश्तेदार को मैसेज कर अभ्रद बात व मैसेज किए। साथ ही धमकियां भी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीडित व उनका बेटा दोनों शिकायत करने के लिए सलमान के पिता के पास गए तो वे उन्हे गुढारोड ले गए। जहां सलमान सहित तीन चार युवकों ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान सलमान ने लोहे के पंच से पीडित के सिर में मारी जिससे उनका सिर फट गया।
2023-12-19