नीमराना 22 अक्टूबर । नीमराना जापानी जोन औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बाबा खेतानाथ धर्मकांटा के मालिक पर आज गुरुवार दोपहर को बदमाशों ने जानलेवा हमला रॉड से कर दिया जिससे हमले में युवक घायल हो गया।
हरियाणा के रेवाडी के आलियावास निवासी धर्म कांटे के मालिक इंद्रपाल पुत्र अमीलाल का हीरो चौक पर धर्म कांटा है। घायल व्यक्ति के भाई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी बुआ का लड़के इंद्रपाल अपने धर्म कांटे पर बैठा हुआ था उस दौरान करीब 10 बदमाश मौके पर आए और लोहे की रॉड से मारपीट करना शुरू कर दिया।
बदमाशों ने हथियार से भी डराकर मारने की धमकी दी। धर्म कांटा मालिक इंद्रपाल को आसपास के दुकानदारों ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। बदमाशों के हमले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि अभी मामले में कुछ नहीं कह सकते। जांच कर रहे है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।