गौ सेवा समिति एवं जुरहरा थाना पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार
जुरहरा: शुक्रवार की रात्रि को अज्ञात गौतस्करों के द्वारा एक सांड की हत्या कर उसके शव को चौमोरा-सतपुड़ा सड़क के किनारे फेंक दिया गया। सड़क किनारे सांड के मरे पड़े होने की सूचना शनिवार की सुबह स्थानीय गौ-सेवा एवं जीव कल्याण समिति जुरहरा के पदाधिकारीयों को मिलने पर जुरहरा गौ सेवा एवं जीव कल्याण समिति के अध्यक्ष घनश्याम पांचाल एवं सचिव सुरेंद्र कुमार जंगम मौके पर पहुंचे और सड़क किनारे सांड के मृत पड़े होने की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गई जिस पर जुरहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज गुप्ता से मृत सांड के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार कराया गया।
स्थानीय गौ सेवा एवं जीव कल्याण समिति जुरहरा के अध्यक्ष घनश्याम पांचाल व सचिव सुरेंद्र कुमार जंगम ने बताया कि शनिवार की सुबह समय करीब 8:00 बजे उन्हें सूचना मिली कि चौमोरा-सतपुड़ा रोड पर एक सांड सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ा हुआ है जिस पर वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सड़क के किनारे एक सांड मरा पड़ा है जिसके चारों पैर एक रस्से से बंधे हुए थे तथा उसका एक पैर टूटा हुआ था जिसकी हत्या गौतस्करों के द्वारा की गई है। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इसके बारे में जुरहरा थाना पुलिस को सूचना दी गई और जुरहरा पुलिस जाप्ते ने मौके पर पहुंचकर जुरहरा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज गुप्ता से मृत सांड का पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार करा दिया गया। वहीं गौसेवा समिति के अध्यक्ष के द्वारा इस बारे में जुरहरा थाना पुलिस को सूचना दी गई है। गौरतलब है कि पूर्व में भी कस्बे में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन स्थानीय थाना पुलिस द्वारा कोई सार्थक कार्रवाई नहीं किए जाने से क्षेत्र में गौतस्करों के हौसले बुलंद है।