हाईवे पर चलते ट्रकों से सामान चोरी करने के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, बीते चार माह से लगातार चल रहे थे फरार

Share:-

पालड़ी एम पुलिस की कारवाई

आबूरोड, 15 दिसंबर (ब्यूरो): पालड़ी एम पुलिस द्वारा हाईवे पर चलते ट्रकों से सामान चोरी करने के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी
बीते चार माह से लगातार फरार चल रहे थे। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पालड़ी एम थानाधिकारी प्रभुराम की अगुवाई में टीम द्वारा विठोदर, पुलिस थाना डीसा सदर, जिला बनासकांठा, गुजरात निवासी मुकेश कुमार पुत्र पोपट कोली ठाकोर एवं भरतभाई परमार पुत्र कालाभाई परमार, मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे। इस कारवाई में पालड़ी एम थाना के हेड कांस्टेबल विरेन्द्रसिंह डूडी, कांस्टेबल, जितेंद्रसिंह एवं मोहनलाल की टीम सम्मिलित रही।

ऐसे करते थे चोरियों की वारदातें
पुलिस के अनुसार आरोपी हाइवे पर चलते ट्रकों के पीछे पीकप लगाकर ट्रक में चढ़ते थे तथा उनमें से चावल के कट्टे चोरी करते थे। इसके बाद चोरी के सामान को ढाबों एवं होटलों में बेच देते थे। पालड़ी एम पुलिस द्वारा 27 जुलाई एवं 4 अगस्त 2023 को इस वारदात का पर्दाफाश किया था।

आबूरोड। पालड़ी एम पुलिस द्वारा हाईवे पर चलते ट्रकों से सामान चोरी करने के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *