बूंदी। बुधवार रात को कांस्टेबल जोधराज के ऊपर घर में घुस कर हुए प्राण घातक हमले के आरोप में आज कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में काप्रेन थाना क्षेत्र का रहने वाला नरेंद्र उर्फ नीरू सदर थाना क्षेत्र निवासी मनीष व गोविंद शामिल है बलदेवपुर जोशीय का खेड़ा वह रामगंज बालाजी निवासी तीनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पीड़ित जोधराज ने कोतवाली थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि करीब 8- 10 लोग तलवार अन्य हथियार लेकर घर में घुस गए थे और मेरी पत्नी को बेटे ने बीच बचाव किया तो उन पर भी हमला कर दिया, कोतवाली पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है प्रथम दृष्टिया एक प्लॉट को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था उसी के चलते यह बड़ा हमला हो गया। कोतवाली थाना प्रभारी पवन मीणा ने बताया तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वह अन्य की तलाश जारी है।
2023-12-15