बीकानेर, 13 दिसंबर : चुनावी आचार संहिता के दौरान अवैध शराब को लेकर चुनाव आयोग काफी सख्त रहा। आयोग की सख्ती के आगे पुलिस व आबकारी दिन-रात शराब तस्करों के पीछे दौड़े और कई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान जिले मे करीब में ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की गई, लेकिन चुनाव खत्म होते ही ये दोनों ही महकमे सुस्त पड़ गए। पिछले पखवाड़े भर पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। जानकारी में रहे कि राजस्थान विधानसभा चुनाव-के लिए 9 अक्टूबर को आचार संहिता लागू की गई थी, जो कि 4 दिसंबर तक प्रभावी रही। चुनाव आयोग ने आचार संहिता के दौरान नगदी और अवैध शराब के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस और आबकारी विभाग ने 9 अक्टूबर से 25 नवंबर लगातार कार्रवाईयों को अंजाम दिया, लेकिन आचार संहिता हटते ही सुस्ती का आलम छा गया है। इसके चलते पिछले पखवाड़े भर से दोनों ही विभागों ने अवैध शराब के खिलाफ कुछेक छुटपुट कार्रवाई की हैं। एक भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया और ना ही कोई अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है, जबकि सूत्रों की मानें तो बीकानेर रूट से हरियाणा और पंजाब मार्का शराब की खूब तस्करी हो रही है। ऐसे में अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लग पाना मुश्किल है।
2023-12-14