दौसा शहर के फलसे वाले बालाजी मंदिर की घटना
दौसा, 6 दिसंबर: दौसा में चोरों के हौसले बुलंद हैं और मंदिर में भी चोरी की वारदात करने से नहीं कतरा रहे हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने फलसे वाले बालाजी मंदिर परिसर में प्रवेश किया और बालाजी महाराज की मूर्ति के ऊपर लगे मुकुट और छत्र चुरा कर ले गए। इस दौरान आरोपी ने चांदी के छत्र चुरा लिए वही दान पत्र को भी तोड़ दिया और दान पत्र से नकदी पार कर ली। सुबह जैसे ही श्रद्धालुओं को घटना की जानकारी लगी तो तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मौका मुआवना किया और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देता हुआ नजर आ रहा है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
फोटो कैप्शन – मंदिर में चोरी की घटना के बाद, टूटा मिला ताला और दान पात्र तथा मौके पर पहुंची पुलिस तथा सीसीटीवी में कैद चोर
डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
दौसा के अंबेडकर सर्किल पर अर्पित किए गए पुष्प
बाबा साहब को किया गया याद
दौसा, 6 दिसंबर: भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि है ऐसे में आज बाबा साहब की पुण्यतिथि को परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया। दौसा के खटीकान मोहल्ला में स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए और उन्हें याद किया गया। इस दौरान लोगों ने बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाए। साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके बताए गए मार्गों पर चलने की सीख ली गई।