टोंक:मत नहीं डालने देने को लेकर बीएलओ एवं मतदाता के बीच पूर्व की सूची में मतदाता के नाम काट देने एवं पिता का नाम बदल देने से विवाद हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच एक रासायनिक पदार्थ का स्प्रे कर दिए जाने पर कुछ मतदाता बेहोश टाइप हो गए और गश खाकर गिर गए। जिससे मतदान केंद्र पर अपरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। पुलिस ने दो जनों को उनियारा के सामुदायिक चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती करवाया जिसमें से एक की हालत नाजुक होने की वजह से एंबुलेंस 108 के जरिए उसे टोंक रेफर कर दिया। शनिवार को सायं उनियारा के मतदान केंद्र संख्या 197 पर बी एल ओ मतदाताओं के बीच विवाद हो जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक रासायनिक पदार्थ का स्प्रे करने से मतदान केंद्र पर अपरा तफरी का माहौल हो गया इस दौरान गश खाकर दो जने गिर गए। घायल हुए मतदाता भगवान दास एवं तेजमल का सामुदायिक चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सक ने उनका प्राथमिक उपचार किया। जिसमें भगवान दास पटवा की हालत चिंताजनक होने की वजह से उसे 108 के जरिए टोंक रेफर किया गया। इधर सूचना पर उपाधीक्षक उनियारा रोहित मीणा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गीता चौधरी केंद्रीय चुनाव सामान्य पर्यवेक्षक, भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह बैंसला मौके पर पहुंच गए। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में से काट देने तथा उनके नाम वोटर एवं आधार आईडी से भिन्न कर देने का आरोप लगाते हुए मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की बात कही तथा इस कॄत्य को सरकार की ओछी चाल होना बताया। इधर उप अधीक्षक रोहित मीणा ने रासायनिक पदार्थ का स्प्रे किए जाने के बात को उनकी जानकारी में नहीं होना बताया। उनियारा थाने के प्रभारी ने जमा भीड़ को हटाने के लिए थोड़ा सा स्प्रे कर दिया बताया तथा वहां मौजूद लोगों की भीड़ को हटा मामला शांत हुआ। इसके कुछ समय बाद बस स्टैंड के निकट स्थित एक बूथ पर एक महिला का वोट पहले ही डाल जाने के बाद को लेकर पुनविवाद हो गया। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज मौके पर पहुंचे मतदान केंद्र के बाहर जमा भीड़ को पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा हटाया गया तब जाकर मामला शांत हुआ। इधर उनियारा थाना प्रभारी छोटेलाल मीणा ने बूथ पर निष्पक्ष मतदान करवाया जा रहा था। कुछ लोगों द्वारा मतदान केंद्र पर विवाद नहीं हुआ व भीड़ को हटाने के लिए थोड़ा करना पड़ता है। हम निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवा रहे हैं।
2023-11-25