लाखेरी। बूंदी के कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर लबान गाँव के पास कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।हादसे मे बाइक सवार दो युवको की मौके पर ही मौत हो गयी।हादसा गुरूवार देर शाम छ बजे के करीब का बताया जा रहा है।दोनो मृतकों की पहचान नही हो पाई है।पुलिस युवको की पहचान करने मे जूटी है।
कोटा दौसा मेगा हाइवे पर कोटा की ओर से आ रही एक कार बाईक सवार दो युवको के लिए काल बन गयी।लबान व देईखेडा गाँव के बीच दिल्ली मुबंई एक्सप्रेस हाइवे के नाले के पास तेज रफ्तार कार व बाइक में आमने सामने से जबरदस्त भिंडन्त हो गई।दोनो वाहनो की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर से बाईक के परखच्चे उड गये वही कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।हादसे में बाइक दोनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे की सूचना मिलते ही देईखेडा पुलिस मौके पर पहुंची ओर दोनों मृतकों के शव को देईखेड़ा अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है। हेड कॉन्स्टेबल कौशलेंद्र ने बताया कि मौके पर क्षतिग्रस्त कार में कोई नही मिला कार को जब्त जेसीबी की सहायता से देईखेड़ा थाने पहुचाया है। वही मृतकों के पास पहचान के कोई दस्तावेज नही मिले है।मोबाइल व बाइक के नंबर से मृतको की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।