जोधपुर। अवैध रूप से पिस्टल लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया।
महामंदिर थाने के एसआई गोविन्दसिंह ने बीजेएस गली नम्बर 12 में अवैध रूप से पिस्टल लेकर घूम रहे किशनसिंह को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर पिस्टल जब्त की।
राशि दुगुना करने का झांसा देकर पांच लाख की धोखाधड़ी
जोधपुर। चौदह माह में राशि दुगनी करके देने के झांसे में आए एक व्यक्ति ने कंपनी के एजेंट के खिलाफ पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मुकदमा करवड़ थाने में दर्ज कराया।
रिपोर्ट में मेलावास निवासी अमरसिंह ने पुलिस को बताया कि गत वर्ष जुलाई माह में मेघसिंह वगैरा ने संपर्क कर नेक्शा एवरग्रीन धौलेरा कंपनी में 14 माह में निवेश की गई राशि दुगनी करके देने का झांसा देकर पांच लाख रुपए लिए थे लेकिन वापस जब निवेश किए गए रुपए की दुगुनी राशि मांगी तो देने से आनाकानी कर रहे है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
2023-11-23