जोधपुर। शहर व आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने चोरी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
करवड़ थाने में दी रिपोर्ट में खारीद खुर्द निवासी मोहनराम जाट ने पुलिस को बताया कि रात्रि के समय उसके घर के बाहर खड़ी दो बाइकों को अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गए। सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में मूलतया झुंझुनूं जिले के हाल कुड़ी भगतासनी निवासी सुनील स्वामी ने पुलिस को बताया कि वह रोटरी बालाजी मंदिर आया था जहां पर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गया। प्रतापनगर थाने में ही दी रिपोर्ट में कुड़ी भगतासनी निवासी दुष्यंत कुमार मीणा ने पुलिस को बताया कि वह आखलिया चौराहा पर आया था जहां पर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गए।
ट्रांसफार्मर चोरी: शेरगढ़ थाने में दी रिपोर्ट में जोधपुर डिस्कॉम के जेईएन मृणाय कुन्डू ने पुलिस को बताया कि 19 नवंबर की रात्रि के समय सरहद पदमगढ़ में पंचायत मुख्यालय पर लगा बिजली का ट्रांसफार्मर अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया।
2023-11-23