बीकानेर, 23 नवंबर : बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र नौरंगदेसर गांव की रोही में एक 76 वर्षीय वृद्ध के साथ उसके ही पुत्र व पुत्रवधुओं द्वारा रास्ता रोककर गाली-गलौज मारपीट करने का मामला सामने आया है। बीच बचाव करने आई वृद्ध की पत्नी के साथ भी मारपीट की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नापासर थाना क्षेत्र के गांव नौरंगदेसर की रोही से घर लौट रहे 76 वर्षीय नत्थाराम जाट को उसके पुत्र तुलछाराम, जीयाराम, जगदीश व तुलछाराम की पत्नी जमना व जीया की पत्नी राजो द्वारा रास्ते में रोककर गाली-गलौज की व पीटा। वृद्ध ने बताया की इसी बीच बीच-बचाव करने पर वृद्ध की पत्नी के साथ भी उसके पुत्रों व पुत्रवधुओं ने मारपीट की। मामला संपत्ति के विवाद का बताया जा रहा है।
ढाणी में लगी आग से घरेलू सामान जला
बीकानेर, 23 नवंबर : ढाणी में आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले में नोखा के चरकड़ा गांव की ढाणी में आग लग गई। इससे ढाणी में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। लिछमण राम की ढाणी में लगी आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।
2023-11-23