भीलवाड़ा । विजय सिंह पथिक नगर क्षेत्र स्थित एक मकान से हुई तीन करोड की चोरी के मामले में पुलिस ने एक कार समेत लाखों रुपए के जेवर व नकदी बरामद की है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिससे गैंग द्वारा जिले व राज्य में की गई अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि उक्त गैंग से कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
सुभाष नगर थाना पुलिस ने बताया कि शहर के विजय सिंह पथिक नगर निवासी दामोदर लड्ढा किसी कार्य से बाहर गए हुए थे, इस दौरान सूने मकान से चोरों ने करीब 3 किलो वजनी सोने व डायमंड के जेवर, करीब 6 किलों चांदी के बर्तन व 25 लाख रुपए की नकदी चुरा ली। इस मामले पुलिस ने जांच शुरू की तथा पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से चोरी हुआ माल बरामद करने के प्रयास किए गए और सफलता प्राप्त की है। साथ ही मध्यप्रदेश के च्वालियर क्षेत्र स्थित इंद्रगंज गुब्बारा फाटक निवासी नवीन पुत्र प्रेमकुमार गोस्वामी 31 वर्ष को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है।
यह हुई बरामदगी
पुलिस ने बताया कि करीब 3 किलों वजनी सोने के जेवर, पच्चीस लाख रुपए कीमत का डायमंड सेट, 6 किलों चांदी व 18 लाख रुपए नकद बरामद कर लिए गए है। इसके साथ ही वारदात में काम ली गई अल्टों कार, फर्जी रजिस्ट्रेशन की नंबर प्लेट, नकाब, दस्ताने, पेचकस, नंबर प्लेट बनाने के स्टिकर, हीरे की परख करने वाले उपकरण व चोरी किए जेवर को पिघलाने की मशीन आदि औजार भी पुलिस ने बरामद की है।
डोडा चूरा तस्करी मामले में दो आरोपितों को 10 -10 साल की कठोर, एक-एक लख रुपए का लगाया जुर्माना