लाडनूं दुष्कर्म प्रकरण: सरकार करवाएगी पीड़िता का बेहतरीन इलाज, परिजन को दी जाएगी नौकरी, उचित मुआवजा की व्यवस्था होगी
लाडनूं। नाबालिग बालिका के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म की घटना के बाद गुस्साए लोगों ने दूसरे दिन मंगलवार को भी अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन जारी रखा। घिनौनी वारदात के विरोध में शहर के समस्त बाजार बंद रखे गए। इधर पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। सर्वसमाज की ओर से सोमवार को धरना शुरू किया गया और रात भर लोग जमे रहे। मंगलवार सुबह शहर भर के लोग अस्पताल की ओर उमड़ पड़े और धरने में शिरकत की, जिसमें बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल रही। धरना स्थल पर मंजीतपाल सिंह सांवराद, करणीसिंह राठौड़, ओमप्रकाश बागड़ा, राजाराम प्रजापत, राजेन्द्र चोटियां, रामनिवास शर्मा, अंजना शर्मा, सुमित्रा आर्य, रेणु कोचर आदि ने सम्बोधित किया। सर्वसमाज की ओर से लगाए गए इस धरने में 6 सूत्री मांगपत्र तैयार किया गया। इस सम्बंध में पुलिस प्रशासन से वार्ता के लिए 7 सदस्यीय संघर्ष समिति जनता की ओर से बनाई गई। इसमें राजेन्द्र सिंह धोलिया, पं. गौतमदत शास्त्री, नंदकिशोर स्वामी, जुंवाराराम प्रजापत, राजाराम प्रजापत कुचामनसिटी और पीड़िता के दो परिजनों को अधिकृत किया गया। पुलिस व प्रशासन की ओर से उपखंड अधिकारी सुप्रिया कालेर, तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर, मकराना के उप पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह शेखावत, डीडवाना के उप पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र पूनिया, कुचामनसिटी के पुलिस उपाधीक्षक राजेश चौधरी और मकराना के सीआई राजेन्द्र सिंह कमांडो ने मांगपत्र पर बिंदुवार वार्ता की।
वार्ता में लिए गए छह निर्णय
मांगपत्र के अनुसार हुई वार्ता के बाद तय किया गया कि पीड़िता के इलाज की बेहतरीन सुविधा लाडनूं या जयपुर में सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाई जाएगी तथा पीड़िता व उनके परिजनों की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा। एफआईआर में आगामी 7 दिवस में चालान किया जाएगा तथा फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा। पीड़िता के एक परिजन को नगरपालिका में संविदा पर नौकरी दी जाएगी। पीड़िता को 50 लाख के मुआवजे के सम्बंध में कागजात तैयार करके चुनाव आयोग को भिजवाए जाएंगे। इससे पूर्व आवेदन करवा कर 10 लाख की सहायता की जाएगी, जिसमें से ढाई लाख पहले मिल जाएंगे। पुलिस की भूमिका के सम्बंध में विभागीय जांच करवाई जाएगी। नाबालिग बताए गए मुलजिम की उम्र की सही जांच के लिए उसका मेडिकल करवाया जाएगा। इसके बाद शाम को जाते कहीं एडीएम व एडिशनल एसपी ने धरनास्थल पर पहुंच कर धरना समाप्त करवाया। इधर पुलिस ने फरार हुए तीसरे आरोपी महावीर प्रसाद बीरड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।
2023-11-21