बूंदी। बीती रात शहर के हाउसिंग बोर्ड में आठ वर्षीय बालिका का स्कूटी सवार ने घर के बाहर से अपरहण कर लिया, वारदात के दौरान घर के बाहर से ही बालिका को स्कूटी से बिठाकर अपहरण कर ले जाते देखा तो परिजनों में हड़कंप मच गया।
सूचना के बाद कोतवाली पुलिस
ने शहर के चारों ओर नाकाबंदी कराई और परिजन भी खोजबीन में जुट गए करीब 45 मिनट बाद अपहरण कर्ता बालिका को गली के बाहर ही सुरक्षित छोड़ गया बालिका के पांव में मामूली खरोच के निशान थे उसने उसे स्कूटी से गिरना बताया। जानकारी के अनुसार बालिका शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार की बेटी है जिससे हर किसी को जैसे ही अपहरण की सूचना मिली तो मदद के लिए पीड़िता परिवार के पास पंहुचा और बालिका के तलाश में जुट गया।
शहर कोतवाल पवन मीणा ने बताया कि बीती बीती रात बालिका के परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की है बालिका कुछ समय बाद सुरक्षित परिजनों के पास पहुंच गई है लेकिन जिस तरह से अपहरण जेसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया उसकी जांच की जा रही है हाउसिंग बोर्ड सहित आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं जल्दी ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।