35 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी

Share:-

ट्रक से अवैध शराब के 325 कार्टन जब्त, चालक गिरफ्तार

जोधपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर बरती जा रही सख्ती के बावजूद पंजाब से शराब तस्करी थम नहीं रही है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस की साइबर सैल ने कापरड़ा थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान पंजाब नम्बर के एक ट्रक में नमकीन बनाने में प्रयुक्त पाउडर के नीचे छुपाकर रखे अंग्रेजी शराब के 325 कार्टन जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि यह शराब पंजाब से अहमदाबाद ले जाई जा रही थी।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि पंजाब नम्बर के एक ट्रक में अवैध शराब भरी होने और ट्रक के बिलाड़ा की तरफ से आने की सूचना मिली। साइबर सैल के कांस्टेबल किशोर दुग्तावा की सूचना के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की। कापरड़ा थाने के सामने नाकाबंदी की गई। तभी वहां आए पंजाब नम्बर के एक ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें नमकीन बनाने में प्रयुक्त होने वाले पाउडर से भरे कार्टन नजर आए जिन्हें हटाकर जांच की गई तो अंग्रेजी शराब से भरे कार्टन सामने आए। ट्रक को थाने में ले जाया गया, जहां ट्रक से पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 325 कार्टन जब्त किए गए। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ट्रक व शराब को जब्त कर चूरू जिले में राजगढ़ थानान्तर्गत सुनील कुमार जाट को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जब्त शराब की कीमत 35 लाख रुपए आंकी है। चालक से पूछताछ के बाद पुलिस का दावा है कि जब्त शराब पंजाब के लुधियाना से ट्रक में भरी गई थी जो जोधपुर होकर गुजरात के अहमदाबाद ले जाई जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *