रक्षक बना भक्षक, सहम गया दौसा
शर्मसार हुई खाकी, इंसानियत हुई तार-तार,l
जिला अस्पताल में मासूम पीड़िता का करवाया मेडिकल
गिरफ्तार हुए सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने की मांग, संपूर्ण थाने को सस्पेंड करने की भी मांग
सांसद किरोड़ी मीणा बोले- जब तक दलित परिवार को नहीं मिलेगा न्याय हुए बैठेंगे धरने पर
दौसा, 10 नवंबर : दौसा जिले के राहुवास में चार वर्षीय मासूम के साथ सब इंस्पेक्टर द्वारा दरिंदगी किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है, वारदात के बाद जहां ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह की जमकर पिटाई की साथ ही घटना को लेकर लोगों में आक्रोश नजर आया और थाने के बाहर सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर सांसद किरोड़ी लाल मीणा और लालसोट से भाजपा प्रत्याशी रामविलास मीणा भी मौके पर पहुंचे इस दौरान रेपिस्ट सब इंस्पेक्टर को सेवा से बर्खास्त करने, सम्पूर्ण थाने के संपूर्ण स्टाफ को निलंबित करने की मांग की गई साथ ही दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक मुआवजा दिए जाने की भी मांग रखी गई। काफी देर तक धरना प्रदर्शन के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा मासूम बच्ची को लेकर दौसा जिला अस्पताल पहुंचे जहां मेडिकल बोर्ड बनाया गया और इस मेडिकल बोर्ड ने पीड़िता का मेडिकल किया। इस दौरान सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा कि जब पीड़िता को बचाने उसके माता-पिता गए तो पुलिसकर्मियों ने व गांव के ही कुछ लोगों ने पीड़िता के माता-पिता के साथ मारपीट की गई। ऐसे में अब सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में आईजी और एसपी से बात की है साथ ही चुनाव आयोग से भी पूरे मामले में बात की जाएगी और इस प्रकरण में दोषियों को कठोर से कठोर करने की मांग रखी जाएगी। सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि दोषी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और बर्खास्त की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है साथ ही जब तक इस मामले में पूरे थाने को निलंबित नहीं किया जाएगा और पीड़ित्ता के परिवार को मुआवजा व अन्य सहायताएं नहीं दी जाएगी तब तक वह जिला अस्पताल में ही धरने पर रहेंगे।