भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, पुलिस ने चलाया विशेष अभियान – पुलिस अधीक्षक

Share:-

धौलपुर 30 अक्टूबर विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए गए ऑपरेशन मदिराधर के अंतर्गत धौलपुर पुलिस ने 30 घंटे में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं के विरुद्ध 26 प्रकरण दर्ज किये हैं और भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया है कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार 28 अक्टूबर की शाम 6 बजे से 29 अक्टूबर रात्रि 12 बजे तक अवैध शराब की धरपकड़ के लिए पूरे प्रदेश में 30 घंटे का विशेष अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के लिये भी एक विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानों द्वारा एक साथ कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के संदिग्ध स्थानों को चैक किया गया है। इस कार्यवाही में लगातार 30 घंटे तक पुलिस की टीमों ने विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब की धरपकड़ में जिले भर में 26 प्रकरण दर्ज करते हुए अवैध देशी शराब के 1363 पव्वे, 21 बीयर की बोतल एवं 30 लीटर हथकड शराब जब्त की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नादनपुर पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के 65 पव्वे सहित आरोपी ल्होरे पुत्र सुनसुनिया निवासी पोहई थाना नादनपुर जिला धौलपुर, सरमथुरा पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के 88 पव्वे सहित आरोपी मुरारी उर्फ मल्ल पुत्र हरीलाल निवासी डोमपुरा थाना सरमथुरा जिला धौलपुर, आरोपी बंटी पुत्र दौजी निवासी भम्मपुरा थाना सरमथुरा जिला धौलपुर को अवैध शराब के 90 पव्वे सहित, थाना कंचनपुर पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के 58 पव्वे सहित आरोपी शिवराम पुत्र शंकर सिंह निवासी लहसुन का पुरा थाना कंचनपुर, थाना आंगई पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब की 96 पव्वे सहित आरोपी मुनेश पुत्र मूली निवासी बंसी पहाड़पुर थाना रुदावल जिला भरतपुर, नादनपुर पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के 56 पव्वे सहित आरोपी मुकेश पुत्र जगदीश निवासी भरकूजरा थाना नादनपुर जिला धौलपुर, पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 5 लीटर हथकड देशी शराब के आरोपी रामवीर पुत्र रूप सिंह निवासी निनोखर थाना सदर धौलपुर, पुलिस थाना मनियां द्वारा 42 पव्वे अवैध देशी शराब के आरोपी सुरेश पुत्र लखमीचंद निवासी भूरा सुंदरा का पुरा थाना मनिया़ जिला धौलपुर, 48 अवैध देशी शराब के पव्वे सहित आरोपी राममूर्ति पुत्र कुम्हेर सिंह निवासी बलदेव का पुरा थाना मनियां जिला धौलपुर, अवैध देशी शराब के 42 पव्वे सहित आरोपी सरजू पुत्र मानसिंह निवासी विरौंदा थाना मनियां जिला धौलपुर, पुलिस थाना दिहौली द्वारा अवैध देशी शराब के 33 पव्वे सहित आरोपी अजय पुत्र रामभरोसी निवासी रैहसेना थाना दिहौली जिला धौलपुर, पुलिस थाना बसेड़ी द्वारा अवैध देशी शराब के 60 पव्वे सहित आरोपी अजब सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी पीपरीपुरा थाना बसेड़ी जिला धौलपुर, पुलिस थाना निहालगंज द्वारा 65 पव्वे अवैध देशी शराब के आरोपी राम लखन पुत्र रामवीर निवासी महाराणा प्रताप नगर गौशाला थाना निहालगंज जिला धौलपुर, 58 अवैध देशी शराब के पव्वे सहित आरोपी पवन पुत्र देवी सिंह निवासी राजा विहार कॉलोनी प्रकाश कॉलेज के पास औडेला रोड थाना निहालगंज जिला धौलपुर, पुलिस थाना बाड़ी सदर द्वारा अवैध देशी शराब के 56 पव्वे सहित आरोपी सुरेश पुत्र राम खिलाड़ी निवासी कोयला थाना बाड़ी सदर जिला धौलपुर, अवैध देशी शराब के 58 पव्वे सहित आरोपी मलखान उर्फ रामकुमार पुत्र शिवराम निवासी बिजौली थाना बाड़ी सदर जिला धौलपुर, पुलिस थाना सदर धौलपुर द्वारा अवैध देशी शराब के 60 पव्वे सहित आरोपी अनिल उर्फ अन्नी पुत्र हरि सिंह निवासी पुरानी छावनी थाना सदर धौलपुर, पुलिस थाना राजाखेड़ा द्वारा अवैध देशी शराब के 60 पव्वे सहित आरोपी सोनू पुत्र अनेक सिंह निवासी बाबरपुर थाना राजाखेड़ा, पुलिस थाना सैंपऊ द्वारा अवैध देशी शराब के 65 पव्वे सहित आरोपी चीकू पुत्र दुलारां निवासी सहरोली थाना सैंपऊ जिला धौलपुर, पुलिस थाना बसेड़ी द्वारा अवैध देशी शराब के 59 पव्वे सहित आरोपी वीर सिंह उर्फ बंटी पुत्र गोपाल निवासी मूडिक थाना बसेड़ी जिला धौलपुर, पुलिस थाना बाड़ी कोतवाली द्वारा अवैध देशी शराब के 58 पव्वे सहित आरोपी प्रवेश पत्र शिव सिंह जाति मीणा निवासी खौरपुरा थाना सदर बड़ी जिला धौलपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध शराब की धरपकड़ में जिला पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *