मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज के नेताओ ने सौंपा मांगपत्र
कालाखो के पुजारी रामजीलाल शर्मा हत्याकांड मामला
दौसा, 30 अक्टूबर : दौसा के कालाखो में पुजारी रामजीलाल शर्मा की हत्या के मामले में आज ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी दौसा कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। इसके बाद ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर कमर चौधरी के कक्ष में पहुंचा और पुजारी हत्याकांड को लेकर विभिन्न मांगो के बारे में अवगत कराया। इस दौरान जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने अधिकतर मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया और कहा कि सभी मांगों को लेकर प्रस्ताव भिजवा दिए गए हैं गौरतलब है कि सदर थाना क्षेत्र के कालाखो गांव में पुजारी रामजीलाल शर्मा की हत्याकांड के मामले में ब्राह्मण समाज के द्वारा 50 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी और डेयरी बूथ आवंटित करने की मांग की जा रही थी। दौसा में ज्ञापन देने पहुंचे ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी ने होमगार्ड संतोष शर्मा के मामले को लेकर भी प्रशासन से जानकारी ली और मृतक होमगार्ड जवान के परिजनों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने की मांग रखी।