फिल्मी स्टाइल में चले लात घुसे डंडे
जयपुर जिले के चौमूं भोजलावा तलाई स्थित चांदोलियों की ढाणी में शनिवार सुबह दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिससे खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने की बात सामने आई है।घटना की सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए चौमूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची चौमूं थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका- मुआयना करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है। प्रथम दृष्टि या जांच में जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने के बाद सामने आई है। वहीं दोनों पक्षों के पांच-छ जने घायल हुए हैं। जिनमें एक पक्ष के नंछी देवी सैनी (40) पत्नी मन्नाराम सैनी, गोपाल (25) पुत्र नानूराम सैनी, किशोर (21) पुत्र नानूरामऔर दूसरे पक्ष के तीजा (40) पत्नी श्रवण सैनी, राकेश (35) पुत्र नाथूराम सैनी सहित एक अन्य घायल हो गए। सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।