जोधपुर। एक महिला ने नाबालिग पुत्री के आपत्तिजनक फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने का मुकदमा नामजद आरोपी के खिलाफ सूरसागर थाने में दर्ज कराया जबकि एक महिला ने घर में घुसकर अश्लील हरकते और दुष्कर्म प्रयास का मुकदमा मंडोर थाने में दर्ज कराया।
सूरसागर थाने में दी रिपोर्ट में अम्बेडकर कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने बताया कि इसी क्षेत्र में रहने वाले दिलीप नामक युवक ने उसकी नाबालिग पुत्री के कुछ अश्लील फोटो खींच लिए थे और उनको सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे सूरसागर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
इसी प्रकार मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में चैनपुरा पीथारामजी का बाग क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने बताया कि इसी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके घर में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकतें और दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसको डराया धमकाया।
2023-09-22