बांदीकुई 21 अक्टूबर अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर शनिवार को चीमापूरा गांव के समीप मोटरसाईकिल और कार की आमने सामने की भिडंत में एक रेल कर्मचारी घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार बांदीकुई के वार्ड 8 निवासी रेलकर्मी राकेश कुमार शनिवार को मोटरसाईकिल से राजगढ़ की ओर जा रहा था। इस दौरान चीमापुरा के पास सामने से आ रही कार ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। हादसे में रेल कर्मचारी का एक पैर कटकर अलग हो गया। मौके पर पहुंची बसवा थाना पुलिस ने घायल को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल बांदीकुई लाकर भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में घायल को जयपुर रेफर कर दिया। हादसे में रेलकर्मी का एक पैर अलग हो गया और दूसरा पैर फैक्चर हो गया। वही मोटरसाईकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। करीब 20 मिनट तक हाईवे पर वाहनों की कतार भी लग गई।
2023-10-21