जोधपुर। ठगी करने वाले अब रिश्तेदारों को भी अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा थाने में सामने आया है जहां दुकान पर काम सीखने के लिए आए भांजे ने मामा को ही चूना लगा दिया। अब मामा ने भांजे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
बिराई निवासी चेतनराम सुनार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वो ऑर्डर पर सोने चांदी की घड़ाई का काम करते हैं। इसके चलते आसपास के जगहों से लोग उनके पास ऑर्डर पर गहने बनवाते हैं। सप्ताहभर पहले उनके पास उनका सगा भांजा जिनजिनयाली बालेसर निवासी गोपाल उनके पास आया। कहा कि मुझे सोने चांदी का काम सीखना है। इस पर उन्होंने उसे काम सिखाने की हामी भर दी। वह उनके घर पर ही रहता था। पीडि़त ने बताया कि उनकी घर पर ही दुकान है इसी दुकान में उनका भांजा काम करता था। गत 24 जुलाई की सुबह 9.30 बजे वह अपने घर से महादेव मंदिर गए हुए थे। उनकी माताजी भी मंदिर गई हुई थी। इसी दौरान मौका पाकर सुबह दस बजे के करीब उसके दुकान से गोपाल चालीस हजार रुपए, सोने की झुमरिया सहित लगभग तीन तोला वजनी सोने के आइटम चोरी कर भाग गया। मंदिर से वापस लौटे तो गोपाल वहां नहीं मिला। इस पर उसे फोन लगाया तो उसका फोन बंद था। काफी देर तलाश के बाद भी उसका पता नहीं लगने पर पीडि़त ने खेड़ापा थाने में मामला दर्ज करवाया। चेतन राम ने बताया कि गोपाल अपने ससुर के पास आदिपुर गणपति मार्केट कच्छ रहता है। आशंका है कि वो सोना चोरी करने के बाद वही गया होगा। फिलहाल पुलिस अब पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
2023-07-25