धौलपुर 20 अक्टूबर संजय जगरिया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में वांछित, ईनामी बदमाश, अवैध हथियारों एवं मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सोने का गुर्जा पुलिस ने कार्यवाही करते हुये पदम सिह पुत्र हाकिम सिह जाति ठाकुर उम्र 42 निवासी पाली थाना सोने का गुर्जा को 72 पव्वा अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना सोने का गुर्जा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गाँव पाली स्कूल के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टे में रखकर शराब बेच रहा है। उक्त सूचना पर थाना सोने का गुर्जा के थानाधिकारी शैलेन्द्र सिह ने हैड कांस्टेबल मोहन सिहं, कांस्टेबल मदनलाल और जीतेन्द्र सिह के साथ मौके पर पहुंच कर पदम सिह को गिरफतार किया, जिसके कब्जे से 72 पव्वे अवैध देशी शराब के भरे हुए मिले। थानाधिकारी ने बताया कि आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
2023-10-20