धौलपुर 30 अक्टूबर संजय जगरिया। आईजी रेंज भरतपुर और संभागीय आयुक्त के धौलपुर दौरे के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर पुलिस के साथ दूसरे विभागों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। निर्वाचन विभाग के निर्देश पर संयुक्त ऑपरेशन के दौरान संदिग्धों की तलाशी लेने के दौरान पुलिस ने 12 संदिग्ध गाड़ियों को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल अग्रवाल के साथ एसपी मनोज कुमार मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई को लेकर सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि अभी तक जिले के दोनों बॉर्डर पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी कराई जा रही थी। उन्होंने बताया कि आईजी और संभागीय आयुक्त के दौरे के बाद जिले में आने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रख शराब कारोबारी, हथियार तस्करी और दूसरी अवैध गतिविधियों पर भी निगरानी शुरू कर दी गई है। सीओ ने बताया कि मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर डीटीओ विजय मीणा के साथ कोतवाल रामकिशन यादव और सेल टैक्स ऑफिसर के नेतृत्व में सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। जिस अभियान के तहत एक गाड़ी से 30 ग्राम गांजा मिलने पर उसे जब्त किया गया है। सीओ ने बताया कि बिना नंबर की 12 गाड़ियों को जब्त करने के साथ ही उनके चालान काटे गए हैं। इसके अलावा बॉर्डर से होकर धौलपुर में प्रवेश कर रहे संदिग्ध लोगों की भी तलाशी लेकर उन्हें जिले में प्रवेश दिया जा रहा है।
2023-10-20