प्रागपुरा थाना क्षेत्र के भूरी भड़ाज की नदी में आपसी कहासुनी को लेकर एक युवक ने अपने ही साथी का धारदार हथियार से गला रेत दिया तथा मौके से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने युवक को घायल देखा तो उसने पुलिस को सूचना दी। सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची व घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती करवाया, जहां से उसे जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश गुप्ता निवासी बनेठी अपने ही गांव के युवक रमेश कुमावत को गाड़ी में बैठाकर भूरी भड़ाज नदी ले आया। यहां पर दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर महेश ने धारदार हथियार से रमेश के गले को रेत दिया तथा वहां से फरार हो गया। उस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर ने रमेश को घायलवस्था में देखा तो उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल रमेश को अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।