बून्दी। बून्दी तालेड़ा थाना क्षेत्र के कोथ्या गांव गांव में आज एक वृद्ध महिला के कानों के टॉप तोड़कर लूट की वारदात को दो बदमाशो ने अंजाम दिया और बाईक से फरार हो गए। वृद्धा के पुत्र लक्ष्मी नारायण ने बताया कि उसकी मां 75 वर्षीय कैलाश बाई पत्नी रामकरण धाकड़ घर पर काम कर रही थी तभी दो युवक बाईक लेकर घर के बाहर आए और बोला कि आपने जो पत्थर की ट्राली मंगाई है वह कहां खाली करवानी है। महिला ने पत्थर की ट्रैक्टर ट्राली मांगने से इनकार किया तो वह पूछने लगे कि आप ही के आसपास किसी और ने मंगाई हो जानकारी कर बताएं। पीड़िता कैलाश बाई ने पड़ोसियों से पूछताछ की पर किसी ने भी पत्थर नहीं मांगने की बात कही। इस दोनो लुटेरों ने कैलाशी बाई के मुंह मे कपड़ा टूस दिया और दोनों हाथों को पकड़ कर अंदर की ओर ले गाया दुसरे ने कानों में पहने हुए सोने के टॉप्स तोड़ लिए । दोनो ने महिला को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और भागने का प्रयास करने लगे। महिला ने चीख पुकार की तो पड़ोसी सतर्क हो गए और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया पर वह दोनों भाग निकले। कैलाशी बाई के दोनों कान पूरी तरह जख्मी हो गए। मामले को लेकर पीड़िता के पुत्र ने तालेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
2023-10-18