पुलिस से मुठभेड़ में जोधपुर के तस्कर की मौत

Share:-

-डीएसटी टीम पर फायर किए, चार किलोमीटर तक पंचर गाड़ी दौड़ाई

पाली, 17 अक्टूबर : जिले के खिवाड़ा थानाक्षेत्र के खीमज माता मंदिर के पास सोमवार देर रात राजसमंद की पुलिस डीटीएस टीम पर तस्करों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस की ओर से जवाबी गोलीबारी में एक तस्कर की मौत हो गई, जबकि दूसरा तस्कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार दोपहर एडीजी क्राइम दिनेश एनएम मौके पर पहुंचे और राजसमंद व पाली पुलिस के अधिकारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली।

जानकारी के मुताबिक राजसमंद जिले की डीटीएस टीम सोमवार देर रात को तस्करों का पीछा कर रही थी। इस दौरान तस्कर गाड़ी दौड़ाते हुए पाली जिले में घुसते हुए दीवेर नाल में खिंवाड़ा थानाक्षेत्र के खीमज माता मंदिर के पास पहुंचे। पुलिस की नाकाबंदी के दौरान तस्करों की इनोवा कार के तीन टायर पंचर हो गए। इसके बाद भी दोनों तस्करों ने पंचर गाड़ी को पाली बॉर्डर तक चार किलोमीटर दौड़ाया। इस बीच तस्करों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस टीम ने भी क्रॉस फायरिंग की। एक गोली तस्कर को लग गई और वह घायल हो गया। पकड़े जाने के डर से गाड़ी में सवार दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल तस्कर को इलाज के लिए नाडोल अस्पताल लाया गया, जहां उसकी उपचार दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान जोधपुर जिले के फटकासनी डांगियावास निवासी सुभाष विश्नोई के रूप में हुई है। पुलिस ने कार से शॉट गन और पिस्तौल के साथ एक बैग बरामद किया है। पुलिस ने दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इधर, मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने मुआवजे के तौर पर 1 करोड़ रुपए व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की। भीड़ को देखते हुए बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *