ब्यावर। जातरू बनकर सुने मकानों की रैकी कर करते थे चोरी की वारदात

Share:-

पुलिस माल बरामदगी और अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही

पॉश कॉलोनी में नकबजनी की बड़ी वारदात करने के मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों और खरीदार को गिरफ्तार किया है। गैंग के आरोपी रामदेवरा मेले की आड़ में जातरू बनकर सुने मकानों की रैकी करते थे। इसके बाद मौका पाकर मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी इतने शातिर थे की वारदात करने के बाद बाइक पर ही कपड़े बदल लेते थे जिससे कि कोई उन्हें पहचान नहीं सके। इतना ही नहीं चोरी की वारदात करने जाते तो उसे कुछ दिनों पूर्व अपने फोन भी परिवार वालों को देकर जाते जिससे की लोकेशन ट्रेस नहीं हो। डीसीपी वेस्ट गौरव यादव ने बताया 12 सितंबर को प्रार्थी राजेश जांगिड़ ने रिपोर्ट देकर बताया कि सुबह 7 बजे वह अपने घर से बाहर गए थे। दोपहर 2 बजे के करीब वापस लौटे तो मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोर करीब 1 किलो सोना, 3 किलो चांदी और 2 लाख की नगदी चोरी कर कर ले गए। चोर मकान के बाथरूम के वेंटीलेटर की जाली तोडक़र अंदर घुसे थे। यादव ने बताया कि मामले को देखते हुए पुलिस की अलग अलग टीमें बनाई गई। इस दौरान 1500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक किए। जिसमें बागरिया गैंग के आरोपियों का नाम सामने आया। पुलिस ने गैंग के आरोपियों को पकडऩे के लिए लगातार 1 महीने तक संदिग्ध बागरिया गैंग के डेरों पर निगरानी रखी। टीम ने विजयनगर, गुलाबपुरा, ,शाहपुरा, भीलवाड़ा, भिनाय, फुलिया कला, रायला, नीमच, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, उदयपुर में कैंप डालकर पूर्व के चालानसुदा गैंग के सदस्यों से पूछताछ की । इसमें चार आरोपियों के नाम सामने आए। इन्हे दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने गोपाल (23) पुत्र गोकुल बागरिया, धर्मराज उर्फ धर्मा (25) पुत्र मोहन बागरिया, मोहन (20) पुत्र रघुनाथ बागरिया, गोपाल (22) पुत्र मगना बागरिया को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी रीको एरिया शास्त्री कॉलोनी बिजय नगर जिला ब्यावर के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल खरीदने वाले विनोद (27) उर्फ गोविंद पुत्र भगवती लाल सोनी निवासी ओझा मोहल्ला पुलिस थाना रायला जिला भीलवाड़ा को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में चोरी की कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। पुलिस माल बरामदगी और अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *