व्हाट्सएप पर गांठी दोस्ती, शादी कर घर साफ कर गई

Share:-


जयपुर, 14 अक्टूबर (ब्यूरो): व्हाट्सएप पर दोस्ती गांठकर शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन दूसरे ही दिन घर साफ कर फुर्र हो गई। मामले में कानोता पुलिस शातिर महिला की तलाश में जुटी है। उसकी मोबाइल डिटेल और फुटेज के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह ठग गिरोह से जुड़ी है जो शादी कर ठगी की वारदातों को अंजाम देती है।
पुलिस के अनुसार 21 वर्षीया पीडि़त की व्हाट्एप पर पल्लवी (22) से दोस्ती हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई तो दोस्ती शादी करने तक पहुंच गई। दोनों जने 13 मई को जयपुर में किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप रहे ओर 17 मई को हसनपुरा स्थित एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। बाद में 3 सितंबर को आर्य समाज में शादी कर पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। आरोप है कि 4 सितंबर को शातिर दुल्हन दूध लेने के बहाने निकली। वह नहीं लौटी तो वह भी तलाश में निकला, मगर वापस लौटा तो आलमारी का ताल टूटा और उसमें रखे सोने-चांदी के गहने, 40 हजार रुपए और 2 मोबाइल गायब देख होश उड़ गए। पुलिस ने अब उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *