आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाश जारी।
थाने के बाहर सोपी थी परिवार जी ने रिश्वत की राशि
मौके की तलाश में बैठी ऐसीबी की टीम ने दबोचा
टोंक,:एसबी टोंक इकाई द्वारा मंगलवार को कार्रवाई करते हुए एक सहायक उप निरीक्षक को परिवारी से 2000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। टोंक इकाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक राजेश आर्य ने बताया कि परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी कार्यवाहक निर्देशक को शिकायत दी गई थी जिनके निर्देश पर बुधवार को अलीगढ़ थाने पर कार्यवाही की गई है। दी गई शिकायत में बताया कि अलीगढ़ थाने का ए एस आई मेरे साल के विरुद्ध दर्ज प्रकरण का चालान न्यायालय में पेश करने की आवाज में2000 की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
एसीबी के आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक राजेश आर्य के नेतृत्व में शिकायतकर्ता का सत्यापन किया जाकर बुधवार को ट्रैपकार्यवाही करते हुए रामलाल पुत्र सजाराम निवासी खुरेडी पुलिस थाना पीपलू हाल प्लाट नंबर 14 भगवती नगर कैप्टन कॉलोनी छावनी टोंक हाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना अलीगढ़ को परिवादी से 2000 की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया ।