पावटा, 20 दिसम्बर, प्रागपुरा पुलिस ने बुधवार को 4 सितम्बर 2023 को ईट भट्टे पर लड़ाई-झगड़ा व मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रागपुरा थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कोटपूतली बहरोड़ श्रीमती रंजिता शर्मा के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली नेम व वृत्ताधिकारी विराट नगर रोहित साखला के निर्देशन में प्रागपुरा पुलिस ने ईट भट्टे पर 186500 रूपये की लूट की वारदात का पर्दाफास करते हुए मालीराम यादव पुत्र घीसाराम यादव निवासी धोली की ढाणी प्रेमनगर को गिरफ्तार किया। आरोपी पर प्रागपुरा, जयपुर, अलवर सहित अनेक थानों में एक दर्जन के आसपास प्रकरण दर्ज है। थाना प्रभारी ने बताया कि गहनता से आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।
लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पावटा, 20 दिसंबर : प्रागपुरा पुलिस ने बुधवार को 4 सितम्बर 2023 को ईट भट्टे पर लड़ाई-झगड़ा व मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रागपुरा थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि प्रागपुरा पुलिस ने ईट भट्टे पर 1,86,500 रुपए की लूट की वारदात का पर्दाफ ास करते हुए मालीराम यादव पुत्र घीसाराम यादव निवासी धोली की ढाणी प्रेमनगर को गिरफ्तार किया। आरोपी पर प्रागपुरा, जयपुर, अलवर सहित अनेक थानों में एक दर्जन के आसपास प्रकरण दर्ज है।