पाली 20 दिसंबर ओम वैष्णव सीट की बात को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने रोडवेज बस में सफर कर रही महिला कॉन्स्टेबल थप्पड़ मार दी ।बस में सवार पुलिस कर्मियों व लोगों ने मामला शांत करवाया ।महिला कॉन्स्टेबल की शिकायत पर युवक को सांडेराव थाना पुलिस ने शांति भंग में हिरासत में ले लिया ।घटना के वक्त महिला कॉन्स्टेबल वर्दी में थी। मारपीट करने वाला युवक रोडवेज बस का ड्राइवर है।मिली जानकारी के मुताबिक़ सांडेराव थाना पुलिस में अपनी लिखित शिकायत दर्ज करते हुए पाली जिले के नाना थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल संगीता ने बताया कि पाली के पोक्सो कोर्ट संख्या तीन में पेशी के चलते उसे जाना था। बुधवार सुबह सवा 10 बजे सुमेरपुर से पाली के लिए फलौदी डिपो की बस में बैठी। उसके साथ उसका ढाई साल का बेटा भी था। कॉन्स्टेबल ने बताया कि बस में सारी सीटें भरी हुई थीं। वह बच्चे के साथ ड्राइवर के केबिन में खाली सीट पर जाकर बैठ गई। वहां एक युवक बैठा था। जिसने पैर फैला रखे थे। इसलिए उन्होंने उसे पैर पीछे करने के लिए कहा ताकि वह बच्चे को लेकर ढंग से बैठ सके ।इस बात को लेकर नरेन्द्र सिंह नाम का उस युवक ने उसे अपशब्द बोले, विरोध किया तो झगड़े पर उतर आया और उसे दो थप्पड़ मार दिए। शिकायत में बताया कि बस में दो पुलिसकर्मी और भी थे। उन्होंने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया। घटना को लेकर महिला कॉन्स्टेबल ने सांडेराव थाने में लिखित में शिकायत दी। इस पर नरेन्द्र सिंह को सांडेराव थाना पुलिस ने फिलहाल शांति भंग में गिरफ्तार किया है।घटना के बाद रोडवेज बस को सांडेराव रोका गया। महिला कॉन्स्टेबल संगीता का सांडेराव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ मोहनलाल चौधरी से मेडिकल करवाया गया।
2023-12-20