निवाई पुलिस थाना निवाई ने मोबाइल लूट की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि पुलिस में मोबाइल लूट के दूसरे आरोपी देवालाल पुत्र रामस्वरूप मीणा निवासी मोलीपुरा थाना बरोनी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से प्रकरण की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को परिवादी सोनू देवी पत्नी हरिओम सोनी निवासी प्लाट नंबर 263 सेक्टर 26 प्रताप नगर जिला जयपुर हाल निवासी अध्यापिका स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय निवाई ने थाने में रिपोर्ट पेश की थी कि वह 25 अक्टूबर को दोपहर में विद्यालय समय के पश्चात अपने घर लौट रही थी तभी निवाई बाईपास पुलिया के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया एवं धक्का देकर फरार हो गए। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की एएसआई राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, राजेश, अभिषेक, हरिशंकर की विशेष टीम का गठन किया। पुलिस की विशेष टीम ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का गहनता से अवलोकन किया और चालान सुधा आरोपियों से भी पूछताछ की। लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल लूट की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है। इस वारदात में शामिल एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है और उसे लूटा हुआ मोबाइल भी जप्त किया ।
2023-12-20