हनुमानगढ़, 20 दिसंबर : ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया। विवाहिता की सूचना पर पीहर पक्ष के लोग आए तो उनके साथ भी मारपीट की। विवाहिता के पिता की ओर से इस संबंध में खुइयां पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार विनोद कुमार पुत्र पूर्णराम खाती निवासी चक राजासर ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी पुत्री तारावती की शादी ग्राम भावलदेसर के विनोद कुमार पुत्र धर्मपाल खाती से की हुई है। तारावती के साथ कई बार उसके पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों की ओर से मारपीट की गई परन्तु हर बार पंचायती कर मामला निपटा दिया गया। 14 दिसम्बर को तारावती के साथ उसके पति विनोद, उसकी मां ओमीदेवी व जेठ नौरंगलाल ने मारपीट की। इससे तारावती के गम्भीर चोटें आईं और एक हाथ टूट गया। तारावती ने उसे फोन कर इसकी सूचना दी। तब वह व उसका भाई रामावतार, पुत्र बलदेव ग्राम भावलदेसर गए तो तारावती के ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। नौरंगलाल ने उसके भाई रामावतार के दोनों पैरों पर कुल्हाड़ी से वार कर चोटें मारी। उसके पुत्र बलदेव से भी मारपीट की। इसके पश्चात वह अपनी पुत्री एवं भाई रामावतार को गम्भीर हालत होने के कारण नोहर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई महावीर सिंह को सौंपी है।
2023-12-20