बौंली- बामनवास : क्षेत्र के बाटोदा थाना अंतर्गत बरनाला तहसील की बैरवा ढाणी गांव के एक खेत के पास पेड़ पर एक प्रेमी युगल लड़के व लड़की ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मंगलवार को जब बैरवा ढाणी के ग्रामीण शौच करने एवं खेतों पर अपने कार्य से जंगल गए तो एक पेड़ पर विष्णु कुमार बैरवा उम्र 23 वर्ष व चाईना बैरवा उम्र 21 वर्ष निवासी बैरवा ढाणी केशव पेड़ पर लटके मिले जिससे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना सूचना पाकर बाटोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं दोनों प्रेमी युगलों के शवों को पेड़ से उतार कर बरनाला के चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। जानकारी के अनुसार बैरवा ढाणी गांव के दोनों मृतकों के घर आमने-सामने ही थे एवं दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन लड़की की सगाई घर वालों ने अन्य जगह कर दी थी क्योंकि वह दोनों एक ही गोत्र के थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
2023-12-19