दो कारों में आए बदमाशों ने घेरकर पीटा, नाक में फ्रैक्चर
जोधपुर। प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र की लक्ष्मी देवी मूंदड़ा स्कूल में पढऩे वाले स्टूडेंट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि कक्षा में मॉनिटर बनाए गए लडक़े ने कहासुनी के बाद अपने साथियों से स्कूल के बाहर स्टूडेंट की पिटाई करवा डाली। मारपीट की घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। इसको लेकर अब मामला दर्ज किया गया है। वहीं मारपीट के चलते स्टूडेंट के नाक में फ्रैक्चर हो गया और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी अंदरुनी चोट लगी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
स्टूडेंट के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बच्चा लक्ष्मी देवी मूंदड़ा स्कूल में पढ़ता है। उसकी क्लास का मॉनिटर आए दिन उसे परेशान करता था। स्कूल प्रबंधन ने भी इस तरह की जानकारी उन्हें नहीं दी। शुक्रवार को भी मॉनिटर और उनके बच्चे के बीच कोई बात हुई। इसके बाद मॉनिटर ने अपने मिलने वाले लडक़ों को स्कूल के बाहर बुला दिया। जैसे ही दोपहर बाद उनका बच्चा स्कूल से बाहर निकला। पहले से ही तैयार खड़े बदमाशों ने उनके बच्चे की पिटाई कर डाली। इस दौरान हो-हल्ला सुनकर स्कूल व आसपास के लोगों ने उसे छुड़वाया। बाद में मारपीट करने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि मॉनिटर ने सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया। खुद का नाम नहीं आए इसके लिए बाहर से लडक़े बुलाकर पिटाई करवाई। मारपीट करने आए आठ बदमाश दो गाडिय़ों में आए थे। स्टूडेंट के पिता ने बताया कि स्कूल से थोड़ा आगे ही 10-15 बदमाश और भी खड़े थे। उनकी प्लानिंग की थी कि उनका बच्चा भागकर नहीं निकले। इसका फुटेज भी उनके पास हैं जो पुलिस को सौंप दिए हैं। घटना के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया है। मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है। मारपीट के बाद एक बच्चे को स्कूल वालों ने पकड़ लिया था, लेकिन उसे पुलिस को सौंपने के बजाय स्कूल वालों ने छोड़ दिया।
2023-12-19